मुंगेली 08 मई 2021 कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु लगातार जनजागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। अब इस अभियान को और अधिक सफल बनाने की आवश्यकता है। इस जनजागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस हेतु उन्होने जिला पंचायत के सभी सदस्यो, नगरीय निकायों के सभी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सभी पार्षद, सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों तथा जिले के सभी सरपंचों को पत्र लिखाकर कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु आयोजित जनजागरूकता अभियान में आवश्यक सहयोग प्रदान करने अपील की है। उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की सँख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आम लोगो मे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता की कमी है। जिसके फलस्वरुप ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है। पत्र में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जब भी वे अपने क्षेत्र के भ्रमण में जाये तो वे आम लोगों को कोविड-19 के बचाव के सम्बंध में समझाईश दे। ताकि जिले में कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से खुद को और दूसरों को बचायें, इसके लिए हमेशा मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी (लगभग 2 गज की दूरी) बनाए रखने एवं हाथों को साबुन से धोने या सेनेटाईजर का उपयोग करने की समझाईश देने का आग्रह किया है। जिनकी आयु 45 वर्ष या ऊपर की है, उन्हें टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाने तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार निर्धारित समय में दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द, बदन दर्द, दिन भर थकान, पतला दस्त, उल्टी, स्वाद या सूंघने की क्षमता की कमी हो तो उन्हें तत्काल नजदीकी जांच केन्द्र में जाकर जांच कराने एवं दवाई लेकर ईलाज कराने हेतु लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। यदि कोरोना के लक्षण दिख रहे हो तो तत्काल मितानिन या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास उपलब्ध दवाई किट को उसमें दिये गये निर्देशानुसार दवाई खाने प्रारंभ करने के लिए भी समझाईश दे। पॉजीटिव आने के बाद 17 दिवस होम आईसोलेशन में रहते वक्त दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं प्राप्त दवाई का नियमानुसार सेवन करने की समझाईश देने के भी आग्रह किया है। कंट्रोल रुम में चिकित्सक से आने वाले टेलीफोन का स्पष्ट जवाब देने, साफ-सफाई रखने, मॉस्क, शारीरिक दूरी एवं सेनेटाईजर का उपयोग सदैव करने के लिए भी समझाईश देने की बात जारी पत्र में कहीं है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सकीय परामर्श एवं सलाह हेतु जिला कंट्रोल रुम 95894-27852, कंट्रोल लोरमी-91092-58263 एवं कंट्रोल रुम पथरिया 88897-71026 से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करें । जिला प्रशासन द्वारा सभी मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को थर्मामीटर तथा ऑक्सीमीटर प्रदाय किया गया है, जिससे वह बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकता है। अतः बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल का चेक करने हेतु उन्हे जागरूक करें। कोविड संक्रमण के ईलाज हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं, जहाँ वे निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं। इसके लिए उन्होने जनप्रतिनिधि को आगे आकर लोगों को जागरूक करने का बात कहीं। होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है। घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्यवाही अथवा जेल भी हो सकती है। इस सम्बंध में भी उन्होने आम लोगों को जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पॉजीटिव व्यक्ति के घर मे होम आइसोलेशन का पर्ची अथवा लाल गोल घेरा लगाया जाता है, उसे मिटाया नही जाना चाहिए। बाहर से आने वाले व्यक्ति अथवा प्रवासी श्रमिकों के सम्बंध में स्थानीय प्रशासन अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें तथा उनका आवश्यक जांच करने के उपरांत क्वारेन्टीन सेंटर में रखा जाए। पॉजीटिव होने पर दवाई देकर इलाज कराया जाना चाहिए। इस सम्बंध में भी लोगों को जागरूक करने की बात कहीं है। जिला प्रशासन इस दिशा में अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है, आशा है कि इस जनजागरूकता अभियान में आप अपना अमूल्य समय निकाल कर सहयोग प्रदान करेंगे। ताकि जिले में कोरोना के संक्रमण के प्रसार में कमी लाने में हम कामयाब हो सके।