Home छत्तीसगढ़ आज 1200 से अधिक हितग्राहियों ने लगवाया कोविड 19 टीका : जिले...

आज 1200 से अधिक हितग्राहियों ने लगवाया कोविड 19 टीका : जिले में सभी वर्गों के हितग्राहियों के लिए 17 वैक्सीनेशन साइट निर्धारित

218
0

कोरिया 08 मई 2021कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से 18 से 44 वर्ष के सभी वर्गों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिए जिले में 17 वैक्सीनेशन साइट तैयार किये गये हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत ने आज टीकाकरण साइट मानस भवन में पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सुव्यवस्थित टीकाकरण हेतु श्री दुदावत ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे। आज जिले में 1200 से भी अधिक हितग्राहियों ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीका लगवाया है।सीएमएचओ डॉ शर्मा ने सभी हितग्राहियों से बिना डरें टीकाकरण कराने की अपील की सीएमएचओ डॉ शर्मा ने सभी हितग्राहियों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। यह कोरोना संक्रमण के विरुद्ध हमें प्रतिरोधक क्षमता देती है। बिना डरें वैक्सीनेशन करवाएं एवं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।आज 1200 से भी अधिक हितग्राहियों ने लगवाया कोविड 19 टीका डीपीएम सुश्री रंजना पैंकरा ने बताया कि आज शाम 4 बजे तक कोरिया जिले में 1207 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। इनमें 791 एपीएल कार्डधारी, 374 बीपीएल एवं 42 अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों द्वारा टीका लगवाया गया है। जिले में वैक्सीनेशन हेतु 17 साइट निर्धारित किये गये हैं। जिनमें विकासखण्ड बैकुंठपुर में मानस भवन बैकुंठपुर में एपीएल कार्डधारियों, आयुर्वेदिक होस्पिटल महल पारा में बीपीएल कार्ड धारी तथा इप स्वास्थ्य केन्द्र डुमरिया में अंत्योदय कार्ड धारी हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। विकासखंड खड़गवां में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन साइट बनाये गये हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत एनआरसी भवन खड़गवां के एपीएल कार्ड धारी हेतु, शासकीय प्राथमिक शाला पोंड़ी बचरा को बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारी हेतु तथा शहरी क्षेत्र में एसईसीएल हॉस्पिटल को बीपीएल कार्ड धारी, कन्या शाला, एकता नगर को एपीएल कार्ड धारी हेतु, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, हल्दीबाड़ी को अंत्योदय कार्ड धारकों के टीकाकरण हेतु निर्धारित किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड भरतपुर में सामुदायिक भवन जनकपुर में बीपीएल कार्डधारी, सीएचसी जनकपुर में एपीएल कार्डधारी तथा पीएचसी बहरासी में अंत्योदय कार्डधारियों के लिए टीकाकरण साइट बनाया गया है। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र कठौतिया में अंत्योदय कार्ड धारी, शा.उ.क.शाला मनेन्द्रगढ़ (अजाक विभाग) में बीपीएल तथा शा.उ.क.शाला मनेन्द्रगढ़ (शिक्षा विभाग) में एपीएल हितग्राहियों को टीका लगाया जा रहा है। विकासखण्ड सोनहत में वैक्सीनेशन प्राथमिक शाला सोनहत में अंत्योदय कार्डधारी, माध्यमिक शाला सोनहत में बीपीएल कार्डधारी तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में एपीएल कार्डधारी हितग्राहियों को टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण स्थलों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारकों को कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। इसका साथ ही एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाना होगा। प्रतिदिन 100 हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी. दस्तावेज के साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा, जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पेंशन संबंधी दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।