Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086, जांजगीर चांपा 1021, रायपुर 718, कोरबा 712,...

रायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086, जांजगीर चांपा 1021, रायपुर 718, कोरबा 712, बिलासपुर 605, छत्तीसगढ़ में आज मिले 12239 नए कोरोना मरीज, 223 की मौत

111
0

रायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086, जांजगीर चांपा 1021, रायपुर 718, कोरबा 712, बिलासपुर 605, छत्तीसगढ़ में आज मिले 12239 नए कोरोना मरीज, 223 की मौत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन को0महीना भर हो चुका है। राज्य लॉक डाउन के दायरे में हैं, ताकि स्थिति में व्यापक सुधार आ सके। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहा है। तब भी स्थिति में धीरे धीरे सुधार आ रहा है। आज रायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086, जांजगीर चांपा में 1021, रायपुर में 718, कोरबा में 712, बिलासपुर में 605 नए मामले सामने आए। छत्तीसगढ़ में आज 12239 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए। जबकि 223 मरीजों की मौत हो गई। आज 371 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। वर्तमान में सक्रिय मामले 130859 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मिले नए संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 518, राजनांदगांव 393, बालोद 414, बेमेतरा 170, कबीरधाम 434, रायपुर 718, धमतरी 352, बलौदा बाजार 728, महासमुंद 409, गरियाबंद 188, बिलासपुर 605 , रायगढ़ 1086, कोरबा 712, जांजगीर चांपा 1021, मुंगेली 572, गौरेला पेंड्रा मरवाही 345, सरगुजा 436, कोरिया 577, सूरजपुर 583, बलरामपुर 375, जशपुर 561, बस्तर 241, कोंडागांव 166, दंतेवाड़ा 97, सुकमा 54, कांकेर 395, नारायणपुर 26, बीजापुर 63, अन्य राज्य 0।