Home छत्तीसगढ़ अरसनारा के विद्यालय में सुखा राशन का किया वितरण

अरसनारा के विद्यालय में सुखा राशन का किया वितरण

354
0

अरसनारा के विद्यालय में सुखा राशन का किया वितरण
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

दुर्ग   पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अरसनारा में बच्चों को मार्च व अप्रेल महीने का चालीस दिनों का सूखा राशन का वितरण किया गया। सरपंच हरिशंकर साहू ने बताया कि चाँवल ,दाल , सोयाबड़ी ,तेल, नमक और आचार का वितरण किया गया। वर्तमान समय में लॉकडाउन के कारण किराना समान की उपलब्धता किराना दुकानों को रियायत देने पर सामान प्राप्ति पश्चात वितरण किया गया। " एक दूसरे से दूरी , मास्क है जरूरी "  के संदेश का पालन करते हुए विद्यार्थी व पलकों को सुखा राशन वितरण किया गया ।  एक महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से ग्रामीणों को जीवकोपार्जन में  कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में सुखा राशन वितरण होने से पलकों ने ख़ुशी जाहिर किया है।  इस अवसर पर शिक्षकगण गजेंद्र कुर्रे , कमलेश सिंगौर , देवसिंह बंजारे, श्रीमती सीता वैष्णव, श्रीमती लिखेश्वरी चंद्राकर उपस्थित थे।