Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में सिकुड़ने लगा कोरोना, राहत का पैगाम, आज आई भारी गिरावट,...

छत्तीसगढ़ में सिकुड़ने लगा कोरोना, राहत का पैगाम, आज आई भारी गिरावट, राज्य में मिले 9120 नए मामले

133
0

छत्तीसगढ़ में सिकुड़ने लगा कोरोना, राहत का पैगाम, आज आई भारी गिरावट, राज्य में मिले 9120 नए मामले…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अब कुछ नरम पड़ रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन के महीना भर बाद राहत का पैगाम मिला है। राज्य में स्थिति में सुधार हो रहा है। आज कुल 9120 नए मामले सामने आए। जबकि 189 मरीजों की मौत हो गई। आज 370 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। वर्तमान में सक्रिय मामले 126547 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मिले नए संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति जानने के लिए देखें चार्ट।