Home Uncategorized कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने के अनुशासन को अपनाएं-...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने के अनुशासन को अपनाएं- डॉ अनिल जैन

274
0

रायपुर 11 मई 2021 नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल जैन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने के अनुशासन को महत्व बताया है। यह कोरोना से बचने के लिए प्रथम रक्षा बनती है । हमेशा बार-बार साबुन से हाथ धोए । अगर एक ही जगह पर अधिकतर लोग हाथ धोते हैं तो बेहतर है वहां पर लिक्विड सोप का इस्तेमाल किया जाए । दूसरी जगह साबुन से हाथ धोना जो कि सहज ही उपलब्ध होता है वह ज्यादा उपयुक्त है।डां जैन ने बताया कि जो नए कोरोना वायरस आया है। इसमें देखा गया है कि यह सरफेस ट्रांसमीशन की जगह हवाओं के द्वारा ज्यादा फैलता है । इसलिए मास्क का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना चाहिए, भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर नहीं जाना चाहिए।