Home छत्तीसगढ़ जेल प्रहरी निलंबित

जेल प्रहरी निलंबित

263
0

अम्बिकापुर 11 मई 2021

कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण केंद्रीय  जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र  कुमार गायकवाड़ के द्वारा  जेल प्रहरी श्री मनीष कुमार बंछोर को निलंबित कर दिया गया है तथा निलंबन अवधि में  उनका मुख्यालय जिला  जेल रामानुजगंज  नियत किया गया है।

जेल अधीक्षक ने बताया है कि जेल  प्रहरी श्री मनीष कुमार बंछोर की ड्यूटी जिला अस्पताल अम्बिकापुर के कोवीड वार्ड में उपचार करा रहे विचाराधीन बंदी संतोष यादव के  देख. रेख के लिए 10 मई की रात्रि 2 बजे से प्रातः6 बजे तक  डयूटी लगाई गई थी। इस दौरान बंदी संतोष यादव वार्ड से फरार हो गया। कर्तव्य का निवर्हन सजगता एवं सतर्कतापूर्वक नही किये जाने के कारण  केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के प्रहरी श्री मनीष कुमार बंछोर को जेल अधीक्षक द्वारा तत्काल निलंबित कर  दिया गया।