Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने किया आपातकालीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आपातकालीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

117
0

पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने दिये निर्देश.

सूरजपुर/11 मई 2021 कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ोतरी को देखते हुए नगर के मंगल भवन में बनाए गए आपातकालीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने बेड की व्यवस्था, पंखा, लाइट, सैनिटाइजर, मास्क, वाटर हीटर सहित दैनिक उपयोग में आने वाले अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। उन्होंने आपातकालीन कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं अनावश्यक चीजों को हटाने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा टीकाकरण केंद्र के व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पुराना बस स्टैंड स्थित स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने टीका लगाने आए हितग्राहियों से भी बात की तथा फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्रमबद्ध ढंग से सावधानी और सतर्कता पूर्वक टीका लगाने आग्रह किया गया। उन्होंने अंत्योदय, एपीएल, बीपीएल वैक्सीन लगाए जा रहे पंजी, राशन कार्ड नंबर का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पंजी सही पाया गया। कलेक्टर ने सभी श्रेणी के वैक्सीन लगे व्यक्तियों का व्यवस्थित तरीके से पंजी में दर्ज कराने निर्देशित किया। उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता एवं कितने वैक्सीन लगे हैं उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने कार्यरत सभी कर्मचारियों अधिकारियों को स्वयं की रक्षा कर निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।