Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने ली प्रेस कांफ्रेस

कलेक्टर ने ली प्रेस कांफ्रेस

284
0

बेहतर इलाज हो इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी
कोविड अस्पताल में लगा सीसीटीवी कैमरा
.

सूरजपुर 16 मई 2021कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर जिले में कोरोना संक्रमण रोकने व मृत्यु दर को कम करने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव और उसके फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जिले में कोरोना से मृत्यु में वृद्धि दर पर चिंता जाहिर की एवं बताया कि इस पर अंकुश लगाने कोविड अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है। व्यवस्था को दुरुस्त करने तहसीलदारों की भी शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की मृत्यु दर चिंताजनक है सुधार की जरूरत है। कलेक्टर ने बताया की डॉक्टर नियमित जा रहे हैं एवं मरीजों का बेहतर इलाज हो इसके लिए संबंधित डॉक्टर को नियमित राउंड कर इलाज करने निर्देशित किया गया है तथा पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरा भी चालू कर दिया गया है जो 24 घंटे काम करेगा। कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा ने पत्रकारों को बताया की मृत्यु के कारणों को जानना होगा। हम सबको धैर्य एवं संयम बरतने की आवश्यकता है तथा कोरोना के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा तथा इससे विजय होने के लिए लोगों को और ज्यादा जागरूक होना पड़ेगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के लोगों को कोरोना टेस्ट समय में उपलब्ध हो सके इसके लिए हम आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था करने प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था है एवं टीकाकरण पात्रता अनुसार लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी पत्रकारों को प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया और कहां कि आप सभी के सहयोग से कोरोना से विजय होंगे। उन्होंने बताया की व्यापारिक संगठन, समाज सेवकों द्वारा फल ,भोजन, पल्स ऑक्सीमीटर आदि प्रदाय किया जा रहा है जो कि अच्छी पहल है। कलेक्टर ने कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी पूर्ण कर लेने की जानकारी दी उन्होंने बच्चों एवं अन्य लोगों के लिए की व्यवस्था कर लिया गया है की जानकारी दी। उन्होंने सभी पत्रकारों को कोरोना के गाइडलाइन का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रख दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करने कहा।