Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की सात व्यक्तियों को...

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की सात व्यक्तियों को 06 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता

63
0

जगदलपुर 18 मई 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा स्वेच्छानुदान मद से 06 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अनुदान प्राप्त करने वालों में विकासखंड बस्तर के बाबा भाईरांदेव वार्ड नंबर-03 के श्री सत्येन्द्र तिवारी के पुत्र को उपचार हेतु, विकासखंड बकावंड ग्राम करपावंड (बीजागुड़ापारा) के श्री विवेक कोर्राम को स्वयं के उपचार हेतु, विकासखंड बकावंड के ग्राम मालगांव निवासी श्री डमरू भारती की पुत्री चंद्रकांति भारती के उपचार हेतु एवं ग्राम उलनार के श्री नवीन पुजारी को स्वयं के उपचार हेतु 1-1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड नंबर-34 के श्री अंश राघवन के पुत्र पूर्वाक अंश उपचार हेतु एवं नयापारा के वार्ड नंबर-15 के श्री दशादीन श्रीवास के मकान मरम्मत हेतु 50-50 हजार रूपए सहित हाटकचोरा अब्दुल कलाम वार्ड 40 के श्री हेमंत चंदेल को स्वयं के उपचार हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई।