Home मनोरंजन नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना ने बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं...

नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना ने बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि ये है उनका हीरो

307
0

नेशनल क्रश’ और साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अक्सर सुर्खियों में रहती है. आईपीएल के दिनों से रश्मिका क्रिकेट में काफी दिलचस्पी लेने लगी है. पहले उन्होंने बताया था कि उनकी फेवरेट टीम आरसीबी है. अब रश्मिका मंदाना ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम भी बता दिया है. उनका पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली नहीं, बल्कि कोई और है.मंदाना ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव किया था जिसमें फैन ने उनसे उनका पसंदीदा क्रिकेटर का नाम पूछ लिया. फैंस उम्मीद कर रहे थे आरसीबी को पसंद करने वाली रश्मिका विराट कोहली का नाम लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रश्मिका ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया.रश्मिका मंदाना ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा कि धोनी की बल्लेबाजी, कप्तानी, विकेटकीपिंग सब पसंद हैं. वह मेरे हीरो हैं.