Home छत्तीसगढ़ शातिर शराब तस्कर लखन साहू 48 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ गैरेज...

शातिर शराब तस्कर लखन साहू 48 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ गैरेज रोड में कार सहित पकड़ा गया…. भट्ठी पुलिस की कार्यवाही

222
0

शातिर शराब तस्कर लखन साहू 48 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ गैरेज रोड में कार सहित पकड़ा गया, भट्ठी पुलिस की कार्यवाही

भिलाईनगर। भट्ठी पुलिस द्वारा लगातार नशा व अवैध धंधे में संलग्र लोगों के खिलाफ अपने अभियान को निरंतर जारी रखा है। इसी कड़ी में भट्ठी पुलिस ने आज शहर के शातिर शराब तस्कर लखन साहू को 48 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ डस्टर कार में जाते हुए दोपहर 2 बजे के करीब गैरेज रोड में मौर्या अंडर ब्रिज के पास सेक्टर 2 में धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भट्ठी थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रूव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर राकेश कुमार जोशी के निर्देश पर वे दोपहर में आरक्षक 526 व 1170 के साथ शासकीय वाहन में शहर पेट्रोलिंग में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, एक सफेद रंग की डस्टर कार सीजी 07 एके 4357 गैरेज रोड में दुर्ग की ओर से आ रही है, मौर्या टाकीज के पीछे अंडर ब्रिज के समीप कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस वाहन देखकर कार चालक भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस घेराबंदी में भागने में सफल नहीं रहा। गवाहों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट के नीचे सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब 48 पौव्वा कीमती 12960 रूपये व डस्टर कार कीमत ढाई लाख रूपये इस प्रकार 2 लाख 62 हजार 962 रूपये की शराब व कार सहित कार चालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लखन साहू पिता बुद्धू साहू, 51 साल, अवंति बाइ चौक कुरूद रोड कोहका भिलाई थाना सुपेला का निवासी बताया। आरोपी को धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है