Home छत्तीसगढ़ टूलकिट मामला;-भिलाई भाजपा वैशाली नगर मंडल द्वारा धरना

टूलकिट मामला;-भिलाई भाजपा वैशाली नगर मंडल द्वारा धरना

302
0

===

भिलाई -भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर मंडल द्वारा भाजपा के प्रदेश व्यापी आव्हान पर कांग्रेस के कथित टूलकिट द्वारा जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा जी के खिलाफ एफ आई आर के खिलाफ वैशाली नगर पुलिस थाना के पास अंबेडकर चौक में धरना दिया गया धरना में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष श्री गुरजीत सिंघ सोखी जी , रामानंद मौर्या जिला मंत्री भाजपा श्रीमती पूनम शुक्ला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ,श्री विनीत बाजपेई जिला कार्यकारणी सदस्य , संतोष वर्मा जिला कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे l *

*भाजपा वैशाली नगर मंडल धरना कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सम्मानीय जिला अध्यक्ष श्री वीरेंदर साहू जी ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई l *

*भाजपा वैशाली नगर मंडल धरना कार्यक्रम के प्रभारी जिला महामंत्री श्री मांर्कण्डेय तिवारी जी के नेतृत्व में दोपहर 3:00 से 5:00 तक धरना दिया गया धरना पश्चात मंडल अध्यक्ष श्री गुरजीत सिंघ सोखी , रामानंद मौर्या,पूनम शुक्ला, विनीत बाजपेई , संतोष वर्मा जी ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीविश्राम साहू , रवि वर्मा , कमलेश बघेल , रुपेश साव , हेमंत हरिनखेड़े , के.शिवलिंगम , अभय शुक्ला , गोकुलेश तिवारी , प्रवीण सोनी आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में आसपास उपस्थित थे l *

*धरना कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का सभी ने पालन किया l *

                    *

*