Home Uncategorized मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो मोटरसाइकिल बरामद,खड़गवां पुलिस...

मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो मोटरसाइकिल बरामद,खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

257
0

रिपोर्ट – अभिजीत मुखर्जी

खड़गवां। मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने की कोशिश कर रहे युवक को खड़गवां पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है साथ ही युवक से चोरी की 2 बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 23.05.2021 को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बेचने की फिराक में है और वह पोडीडिह से खडगवां की ओर जा रहा है।मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिये सउनि रामबाबू दोहरे के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी संतोष कुमार मार्को पिता जगरनाथ मार्को उम्र 26 वर्ष जाति गोंड निवासी पोडीकला हटहाडांड थाना पसान जिला कोरबा छ.ग. को मोटर सायकल होण्डा साईन कमांक सीजी 12 एएक्स 6018 के साथ पकडा गया। युवक ने बताया की वह मोटरसाइकिल को जमनीपाली से चोरी कर ला रहा था। आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर बस स्टैण्ड बिलासपुर से भी एक मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो क्रमांक सीजी 10 ईएन 8348 को भी चोरी करना स्वीकार किया। उक्त दोनों मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खडगवां में इस्तगासा क0 01/21 धारा 41 (1-4) जाoफौ0/379 ता०हि० एवं इस्त0क0, 02/21 धारा 41(1-4) जाoफौ0/379 ता०हि० पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 24.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, उनि रामबाबू दोहरे, आर. जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश तिग्गा, संदीप सिंह, जसप्रीत सिंह सैनी, उमेश मिंज का सराहनीय योगदान रहा