Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना: खाद्य मंत्री ने ग्राम अड़ची में फलदार पौधों...

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना: खाद्य मंत्री ने ग्राम अड़ची में फलदार पौधों का किया रोपण

72
0

रायपुर, 07 जून 2021

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने गत दिनों अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम अड़ची में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत फलदार पौधे का रोपण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और किसानों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षरोपण प्रोत्साहन योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत भी जुडे़ हुए थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पौधा रोपण के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरगुजा जिले के किसानों से चर्चा कर खेतों में पौधा रोपण के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों को बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत स्वयं के खेतों में वृक्षारोपण करने पर आगामी तीन वर्षों तक 10 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष के मान से लाभ मिलता रहेगा।
     खाद्य मंत्री श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि सरगुजा जिले के आदिवासियों, किसानों का विशेष लगाव महुआ के पेड़ों से रहता है और ये उनकी आमदनी का एक मुख्य साधन भी है। इस मौके पर औषधी पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक सहित सरगुजा कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक., पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी उपस्तिथि थे।