Home छत्तीसगढ़ ​​​​​​​सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन करने से...

​​​​​​​सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन करने से मिलेगी सफलता -कमिश्नर

100
0

नई सोच के साथ पंचायत के अधिकारों का संरक्षण और शक्तिशाली बनाने में सहयोग करने की अपील

जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण करने के निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर 19 जून 2021 बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आज पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कंाकेर जिले के अधिकारियों की जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सभा को मजबूत करने, ग्राम विकास एवं न्याय समिति का गठन कर सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के साथ ग्राम पंचायतों को स्वायत स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिये। राजस्व प्रशासन को पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित एवं त्रुटीहीन बनाकर कम्प्यूटर में एन्ट्री कर राजस्व अभिलेख का अद्यतन जानकारी रखने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने पटवारियों पर नियंत्रण की व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने कहा। शासकीय भूमि का सर्वेक्षण कर चिन्हांकित करने और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिये। अवैध कटाई एवं अवैध माईनिंग उत्खनन को रोकने के लिए ग्राम समिति के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी कमिश्नर द्वारा दिये गये।