Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी शुभकामनाएं

162
0
????????????????????????????????????

रायपुर, 20 जून 2021 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि योग हमारे देश की प्राचीन विद्या है और उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक जीवन दर्शन है। योग से कोई भी व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, साथ ही उनका मन भी एकाग्रचित रहता है। आज पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से निजात पाने की सबसे बड़ी जरूरत यह है कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे और इसके लिए योग ही सबसे प्रमुख उपाय है। हम यदि प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं तो हमेशा निरोगी रहेंगे और समस्त बीमारियों से मुक्त रहेंगे। भारत के प्राचीन योग की महत्ता पूरे विश्व ने स्वीकार की है। आज जब कोरोना जैसी महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, तब एक बार फिर योग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। योग के लाभदायक परिणामों से हम भारतीय तो कभी अपरिचित नहीं रहे, लेकिन अब दुनिया भी मान रही है कि योग के प्रयोग एवं संतुलित जीवन शैली से ही हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।