Home छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति के आवेदन 1 जुलाई तक : आवेदन से वंचित...

पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति के आवेदन 1 जुलाई तक : आवेदन से वंचित छात्रों के लिए अंतिम अवसर

152
0

जांजगीर-चांपा, 28 जून 2021छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सभी शासकीय,अशासकीय महाविद्यालयों, नर्सिंग काॅलेज, पालिटेक्निक, आईटीआई में अध्ययनरत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्र अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी 1 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2020-21 में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो लाकडाउन अथवा परिणाम विलंब से प्राप्त होने के कारण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए थे, उन्हें आवेदन जमा करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।