Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया आज आरंग विकासखंड में विकास कार्यों का...

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया आज आरंग विकासखंड में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे

290
0

रायपुर 08 जुलाई 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री और आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया आज 9 जुलाई को आरंग विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

मंत्री डॉ डहरिया दोपहर 12 बजे अपने निवास रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे ग्राम उमरिया पहुँचेंगे। वे यहाँ 1.30 बजे तक भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 1.45 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक ग्राम देवदा में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपराह्न 2.45 से अपरान्ह 3.30 बजे तक ग्राम कुकरा में धीवर और साहू समाज के भवन भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शाम 3.45 बजे से शाम 4.30 में ग्राम रसनी में और शाम 4.45 बजे से 5.30 बजे तक ग्राम बोड़रा में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहाँ से वे शाम 5.30 बजे अपने निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।