Home छत्तीसगढ़ होटलों में वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालने कराने लगाई...

होटलों में वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालने कराने लगाई गई ड्यूटी

135
0

अम्बिकापुर 8 जुलाई 2021अम्बिकापुर शहर अंर्तत विवाह कार्यक्रमों मे उपिस्थत लोगों की जमावड़े के कारण कोविड-19 के संभावित खतरे को को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराये जाने हेतु विवाह स्थल एवं हॉटलों में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर श्री प्रदीप साहू द्वारा जारी ओदशानुसार प्रतापपुर रोड स्थित हॉटल पंचानन, मेरिन ड्राईव रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर, बौरीपारा स्थित हॉटल सिटी इन, महामाया रोड स्थित इन्द्रवाटिका पार्टी लॉन, महामाया चौक स्थित हॉटल एवलॉन इन के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रामदेव यादव, श्री विजय श्रीवास्तव, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विजय कुजूर, हल्का पटवारी श्री राकेश साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार खरसिया रोड स्थित अग्रसेन भवन, खरसिया रोड स्थित हॉटल मयूरा, खरसिया रोड स्थित हॉटल ग्रान्ड बसन्त, बाबूपारा स्थित हरिमंगलम विवाह घर, रिंग रोड स्थित सुमिरन विवाह घर के लिए राजस्व निरीक्षक श्री संजीय सिंह पैकरा, श्री विश्वनाथ तिवारी, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री शिवेन्द्र बहादुर सिंह एवं हल्का पटवारी श्री उपेन्द्र कुमार सिंह, चोपड़ापारा स्थित टिम्बर भवन, गांधी चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर विवाह घर, प्रतापपुर रोड स्थित सुशिलम मण्डपम, भट्टी रोड स्थित कैलाश मण्डपम के लिए राजस्व निरीक्षक श्री गंगा प्रसाद मिश्रा, श्री अजय गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री हरिकेश कुशवाहा एवं हल्का पटवारी श्री गोपाल सोनी, बाबूपारा स्थित हॉटल विरेन्द्र प्रभा, ब्रम्ह रोड स्थित हॉटल शिवगोपी, बिलासपुर चौक स्थित प्रिसेंज मैरिज हॉल, ब्रम्ह रोड स्थित हॉटल कुमकुम, ब्रम्ह रोड स्थित हॉटल अलंकार ग्राीन्स के लिए राजस्व निरीक्षक श्री अखिलेश सिंह, श्री सरयू पैकरा, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कैलाश जायसवाल एवं हल्का पटवारी श्री कन्नीलाल बेक, आकाशवाणी चौक स्थित हॉटल कृष दक्ष, मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित हॉटल शैलगिरी, मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित रावत रेसीडेंसी, बनारस रोड स्थित हॉटल बंधन इन के लिए राजस्व निरीक्षक श्री संजय र्श्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अब्दुल हमीद एवं हल्का पटवारी श्री गणेश दŸा मिश्र की ड्यूटी लगायी गयी है।