Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल को कुलपति श्री बाजपेयी ने विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर कन्हार भेंट...

राज्यपाल को कुलपति श्री बाजपेयी ने विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर कन्हार भेंट किया

53
0

रायपुर, 12 जुलाई 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रो. ए.डी.एन बाजपेयी ने मुलाकात की और विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर कन्हार भेंट किया। इस अवसर पर श्री बाजपेयी ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यह न्यूज लेटर त्रैमासिक प्रकाशित किया जाता है। विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों तथा महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया जाता है।