Home छत्तीसगढ़ दो पंचायत सचिव निलंबित………..जाने कहा का है मामला

दो पंचायत सचिव निलंबित………..जाने कहा का है मामला

298
0

छत्तीसगढ़/ शासकीय कार्य मे उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। दोनो मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत संबलपुर के पंचायत सचिव ईश्वर बन्जारे एवं साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सचिव जीवन लाल धनकर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कल दो अलग-अलग आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय क्रमशः जनपद पंचायत नवागढ़ एवं जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि मे इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।