Home छत्तीसगढ़ गौठान ग्राम व खनिज उत्खनन प्रभावित ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित...

गौठान ग्राम व खनिज उत्खनन प्रभावित ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित डबरी के लिए मुफ्त में मछली बीज का वितरण जारी

200
0

मत्स्यबीजउत्पादनमेंजिलानेहासिलकीरिकार्डउपलब्धि

मत्स्यबीजउत्पादनमेंजिलाराज्यमेंप्रथमस्थानपर

प्राप्तलक्ष्यका 142 प्रतिशतमत्स्यबीजकाकियाजाचुकाहैउत्पादन

मत्स्य विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत गौठान ग्राम एवं खनिज उत्खनन प्रभावित ग्रामो में निर्मित तालाबो, डबरियों में किसानों को मत्स्य पालन कर अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से खनिज न्यास निधि से अभिशरण के तहत उन्नत किस्म की मत्स्य बीज का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिले के बघिमा, मटासी एवं पालीडीह शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र केन्द्र से अब तक सैकड़ों किसानों को मत्स्य बीज का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। जिसके तहत आज दुलदुला एवं पत्थलगांव के किसानों को निःशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया ल।

उल्लेखनीय है कि जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा किसानों को मनरेगा द्वारा निर्मित डबरियों में मत्स्य पालन कर उनकी आमदनी को बढ़ाने उद्देश्य से कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा डीएमएफ अभिशरण से राशि प्रदान की गई है। इस राशि से मत्स्य बीज का उत्पादन कर जिले के किसानों को इसका निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रोहू, कतला, कॉमन कार्प, ग्रास कॉर्प सहित अन्य शामिल है,उप संचालक मछली पालन विभाग ने बताया कि जशपुर जिले ने मछली बीज उत्पादन में रिकार्ड उपलब्धि हासिल