Home छत्तीसगढ़ शिक्षक सम्मान समारोह: शिक्षा के प्रति समर्पण का सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह: शिक्षा के प्रति समर्पण का सम्मान

144
0
????????????????????????????????????

रायपुर, 22 जुलाई 2021स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। आज प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षकों ने अपने अध्यापन शैली, विविध नवाचार एवं सामाजिक दायित्वों के माध्यम से नये आयाम स्थापित किए हैं।आज राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 हेतु चयनित ऐसे शिक्षकवृंद जिन्हें राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने शॉल-श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया और यह उम्मीद जताई कि शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित शिक्षकों के कार्य अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय होंगे। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाली श्रीमती मधु शर्मा महासमुंद जिले की शासकीय श्री राम उच्च प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं। वे शाला को सुव्यवस्थित रखने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता प्रदान करती हैं। स्काउट गाइड में सक्रिय भूमिका निभाने के अलावा अस्मिता नारी सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं। महासमुंद जिले की पिथौरा की शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री नरेश कुमार नायक ने टीएलएम और नवाचार का प्रयोग करते हुए बच्चों के विकास के लिए स्कूल में ही अतिरिक्त कक्षाएं लगाईं साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी कोर्स का रिवीजन और विषय की जटिलता दूर करने के उद्देश्य से कक्षाएं पूर्ण की। श्रीमती लीना वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा रायपुर ने रसायन विज्ञान विषय में नवाचार के लिए आईआईटी दिल्ली, एमएचआरडी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं। श्रीमती लीना वर्मा मिनीमाता महिला सशक्तिकरण अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। रायपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोला के व्याख्याता श्री राम गोपाल वर्मा संस्कृत विषय के कर्तव्यनिष्ठ अनुशासित एवं समय के पाबंद शिक्षक हैं। उन्होंने स्कूल में शैक्षिणिक गतिविधियों के अलावा योग, व्यायाम, खेल-कूद, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यों द्वारा बच्चों को लाभान्वित किया। स्काउट मास्टर की भूमिका का निर्वहन करते हुए अनेक छात्रों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित कराने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है।राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों में डॉ. मुकुटधर पाण्डे स्मृति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती रश्मि गुप्ता व्याख्याता शासकीय हायर स्कूल लिबियाडीह, जिला बिलासपुर में पदस्थ हैं। उन्होंने 3 पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ का छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रथम प्रेरक प्रसंग पुस्तक, सियान मन के सीख भाग-2, राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता में सूचीबद्ध है। डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से नवाजे गये उच्च वर्ग शिक्षक श्री दिनेश कुमार पाण्डे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछीनापार कोटा बिलासपुर में पदस्थ हैं। उन्होंने शिक्षण में नवाचार करते हुए कबाड़ से जुगाड़ कंप्यूटर कक्ष निर्माण प्रोजेक्टर के द्वारा शिक्षण विधि से बच्चों को लाभान्वित किया। उनके द्वारा लिखी पुस्तक से विद्यार्थियों और पर्यटकों, गम्मत गायकों और संगीत में रूचि रखने वालों को बहुत लाभ मिला है। डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला कौंदकेरा फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के प्रधान पाठक श्री मुन्नालाल देवदास द्वारा नवाचारों में अंकों से हिन्दी और अंग्रेजी के अक्षर बनाने की विधि बनाई गयी है, जिसे पुस्तक के रूप में थ्री इन वन एक शैक्षिक नवाचार नाम से प्रकाशित करवाया है।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहका जिला दुर्ग की व्याख्याता श्रीमती शैलजा सुरेश ने 37 वर्ष की कुल सेवा अवधि में उत्तम परीक्षा फल के साथ कक्षा शिक्षण को रोचक एवं प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यालय में संस्कृत कार्यशाला की स्थापना की। दुर्ग जिले की ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई की उच्च श्रेणी शिक्षक डॉ. श्रीमती नीलांजना जैन ने अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सहभागिता दिलाई। उन्होंने शून्य निवेश में नवाचार कर शिल्प कला से सर्वांगिण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।