Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्रों में भूमि आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा पट्टों...

नगरीय निकाय क्षेत्रों में भूमि आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा पट्टों की भूमि में भूमिस्वामी हक प्रदान करने लगाए जाएंगे शिविर

51
0

धमतरी 30 जुलाई 2021कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्रों में भूमि के आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा पट्टों की भूमि में भूमिस्वामी हक प्रदाय करने के लिए नगरपालिक निगम धमतरी में 03 से 26 अगस्त तक शिविर आयोजित कर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। तत्संबंध में तहसीलदार (नजूल जांच) ने बताया कि फ्री होल्ड एवं अतिक्रमण के व्यवस्थापन हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि फ्री होल्ड के लिए पट्टे की कॉपी, हल्का पटवारी से पट्टा स्थल का चिन्हित नक्शा, जिसमें भूमिधारक का स्थल पर कब्जा प्रमाण के संबंध में चिन्हांकित दो प्रतियों में, आधार कार्ड, संधारण खसरा एवं नक्शा तथा आवेदन पत्र के समर्थन में शपथ पत्र जिसमें प्रचलित गाइडलाइन के अनुसार दो प्रतिशत राशि गणना अनुसार जमा करने का उल्लेख हो। इसी तरह अतिक्रमण के व्यवस्थापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदक को आवेदन प्रस्तुत करना होगा, जिसमें वर्ष 2017 के पूर्व कब्जा होने का प्रमण-पत्र (नल-जल कर/बिजली या अन्य रसीद), वार्ड पार्षद का कब्जा संबंधी प्रमाण-पत्र, आवेदन पत्र के समर्थन में शपथ पत्र (प्रचलित गाइडलाइन के अनुसार 152 प्रतिशत राशि गणना अनुसार जमा करने का उल्लेख एवं स्थल कब्जा के संबंध में), आधार कार्ड तथा हल्का पटवारी से अतिक्रमित कब्जा का चिन्हित नक्शा जिसमें भूमिधारक का स्थल पर कब्जा प्रमाणित के संबंध में चिन्हांकित दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। उक्त प्रमाण पत्रों के साथ फ्री होल्ड तथा अतिक्रमण के व्यवस्थापन की प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी।आयुक्त नगर निगम ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में भूमि के आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा पट्टों की भूमि में भूमिस्वामी हक प्रदाय करने के लिए नगरपालिक निगम धमतरी में 03 अगस्त से 26 अगस्त तक शिविर आयोजित कर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को सामुदायिक भवन हटकेशर में आयोजित शिविर में हटकेशर वार्ड सहित कांटातालाब, लालबगीचा और नयापारा वार्ड के आवेदक शामिल होंगे। पुराना कृषि उपज मंडी में पांच एवं सात अगस्त को शिविर आयोजित किए जाएंगे। पांच अगस्त को आयोजित शिविर में अधारी नवागांव, औद्योगिक वार्ड, मकई चौक, मकई तालाब, स्टेशनपारा और सुंदरगंज वार्ड के आवेदक तथा सात अगस्त के शिविर में सिहावा रोड, बठेना, हरफतराई रोड के आवेदक शामिल होंगे। इसी तरह बिलाईमाता मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में 11 और 13 अगस्त को शिविर लगाया जाएगा। कुष्ठरोगी बस्ती, गोकुलपुर, नयापारा और रानीबगीचा वार्ड के लोग 11 अगस्त के शिविर मे और दानीटोला, रामबाग, विंद्यवासिनी वार्ड, मवेशी बाजार और सोनकर पारा वाले आवेदक 13 अगस्त के शिविर में शामिल होंगे।पुराना जनपद पंचायत भवन में 17 एवं 20 अगस्त को शिविर लगाया जाएगा। बांसपारा, मराठापारा, घासीदास वार्ड, साल्हेवार पारा, कोष्टापारा के आवेदक 17 अगस्त को और आमापारा, तहसील वार्ड, बनियापारा, मोटरस्टैण्ड वार्ड, सदर बाजार और जालमपुर वार्ड के आवेदक 20 अगस्त के शिविर में सम्मिलित होंगे। रंगमंच सोरिदभाट शांति चौक में 24 अगस्त को आयोजित शिविर में जोधापुर, टिकरापारा और सोरिदभाट वार्ड के आवेदक शामिल होंगे। इसी तरह 26 अगस्त को नत्थूजी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (म्युनिसिपल स्कूल) में आयोजित शिविर में टिकरापारा, डाक बंगला वार्ड, रामसागरपारा, रिसाईपारा के आवेदक शामिल होंगे।