Home छत्तीसगढ़ लुकुपाली मे “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

लुकुपाली मे “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

93
0

बागबाहरा- संकुल केन्द्र लुकुपाली मे “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यशाला की शुरुआत की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे संकुल समन्वयक माननीय गैंदलाल लाल यादव सर उपस्थित रहे,तत्पश्चात कार्यशाला मे संकुल के उपस्थित प्रा.शा.के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को “अंगना म शिक्षा”की संबंधित जानकारी को कार्यशाला प्रशिक्षिका के रूप मे गीता साहू द्वारा जानकारी दी गयी ।जिसमे कोविड 19 महामारी के कारण गाँव के पालको ,और माताओ को शिक्षा से जोड़ने हेतु दैनिक जीवन मे जुड़े कार्यो द्वारा तथा घर और परिवार मे ही रहकर बच्चों को शिक्षा कार्य मे जोङे रखने के लिए माताओ की उन्मुखीकरण हेतु संपर्क कर काम की
कार्ययोजना बनाने की जानकारी दी गयी।अंत मे राष्ट्गान के साथ कार्यशाला समापन किया गया ।