बेमेतरा 04 अगस्त 2021जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे कल मंगलवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। मंच का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, मंच में गमले, फूल-पौधे इत्यादि की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग के द्वारा किया जाएगा, बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग के द्वारा की जाएगी, आमंत्रण पत्र की छपाई जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी कलेक्टर द्वारा दायित्व सौंपे गये हैं। कलेक्टरने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सूची 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। पशुपालन विभाग को सफेद कबूतर और गुब्बारे की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।