Home छत्तीसगढ़ गोढ़ी के गोपाल धीवर प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष बने

गोढ़ी के गोपाल धीवर प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष बने

221
0

raipur-रायपुर के सुन्दरनगर स्थित चन्द्राकर छात्रावास भवन में छ. ग.राज्य प्रदेश सरपंच संघ का सफल संचालन के लिए कार्यकारिणी का गठन किया।बैठक में बस्तर दुर्ग बिलासपुर सरगुजा व रायपुर सरपंच संघ के सभी संभाग अध्यक्ष जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्क्षको की उपस्थिति में भारी गहमा गहमी के बीच अध्यक्ष पद पर ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच व रायपुर सम्भाग सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर को सरपंच संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।कार्यकारिणी के लिए मनोनीत अन्य पदाधिकारियों में चेतन मरकाम बस्तर -कार्यकारी अध्यक्ष कमल एक्का सरगुजा- संरक्षक हेमचन्द चन्द्राकर रायपुर संयोजक- लेखक चतुर्वेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष -श्रीमती ममता पवन चन्द्राकर रायपुर उपाध्यक्षो में -श्रीमती श्याम कुमारी ध्रुव बस्तर नीलेश गनिर दुर्ग ङोलम चन्द्राकर धमतरी बिहारी वर्मा रायपुर प्रयाग सिह पैकरा सरगुजा सोनू राम नाईक बस्तर कोषाध्यक्ष – कमल एक्का सरगुजा संगठन मंत्री – संजय उइके कोंडागांव किशन भारती दुर्ग सुखसाय पोर्ते सरगुजा भूपेंद्र ध्रुव गरियाबंद जमुना प्रसाद सरगुजा असहदेव कोसरिया रायपुर सचिव- सुरेंद्र गायकवाड़ दुर्ग सहसचिव गिरधर पटेल नयारायपुर पप्पू नायक बस्तर मीडिया प्रभारी -महंत नरेडी बस्तर भूषणसोनवानी दुर्ग सुजीत गिदौड़े नया रायपुर जयकांत वर्मा रायपुर मनीष पटेल दुर्ग प्रमोदसिंह पैकरा सरगुजा एवम विधिक सलाहकारों में – बिसेल नाग बस्तर एवम लक्ष्मी बनजारे धमतरी प्रमुख है।अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री गोपाल धीवर ने कहा कि प्रदेश सरपंच संघ प्रमुखों ने उनके ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए जो नई जिम्मेदारी दी है, उसे सबको साथ लेकर सबके सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे। सरपंचों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य स्तर पर भी प्रयास करेंगे। अधिकारियों आम जनता के बीच की कड़ी बनकर ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही सरपंच संघ का प्रयास रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी सम्भाग ,जिला व ब्लाक अध्यक्षो सहित अन्य सरपंच गन बैठक में उपस्थित थे