Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने रामचलित मराबी से की चर्चा : अच्छी आमदनी के लिए...

मुख्यमंत्री ने रामचलित मराबी से की चर्चा : अच्छी आमदनी के लिए की हौसला अफजाई

85
0

सूरजपुर/09 अगस्त 2021

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के वर्चुअल कार्यक्रम में ग्राम सोनवाही सूरजपुर के व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्रक हितग्राही श्री राम चलित मराबी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सीधे चर्चा की। उन्होंने बताया कि 1.20 हेक्टेयर व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्रक प्राप्त हुआ है और इसमें फेसिंग कार्य, मनरेगा से मुर्गी शेड, तालाब एवं कूप निर्माण किया गया है। सोलर पंप एवं ड्रिप सिंचाई स्थापित है जिसमें धान, गेहूं, सब्जियां एवं अन्य मौसमी फसल उत्पादन किए जाने की जानकारी दी तथा एक लाख से अधिक आमदनी प्राप्त कर लेने की बात कहीं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चर्चा के बाद श्री रामचलित मराबी को और अधिक परिश्रम करने हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री से सीधे बात करने पर हर्ष और गर्व महसूस किया तथा शासन एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उत्साहित होते हुए ज्यादा परिश्रम करने की बात कही।