Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विश्व आदिवासी...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाए

44
0

मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने किया सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र और सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरीत
 सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित
चार आदिवासी छात्राओं का हुआ सम्मान
जवाहर उत्कर्ष योजना अंतर्गत आदिवासी
बालक आश्रम दुर्गीटोला के दो छात्र सम्मानित
जनपद पंचायत डौण्डी के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित

बालोद, 09 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाए दी। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिंघोला के पारा सुकड़ीगुहान के कमार जनजाति के श्री तुलाराम मंडावी से रूबरू चर्चा की। श्री तुलाराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे लोग पहले बांस के सूपा, टोकरी आदि सामान बनाकर विक्रय करते थे जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग दो से ढाई हजार रूपए की आमदनी होती थी, लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा बांस से सोफासेट, पलंग, कुर्सी, टेबल लैम्प तथा सजावटी सामान आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अब सामग्री बनाना शुरू कर चुके है। अब उन्हें प्रतिमाह लगभग पॉच से छह हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हो रही है। इससे उनका मनोबल बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें अच्छी मेहनत कर तरक्की करने प्रोत्साहित किया। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डी के सभाकक्ष में आयेजित कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम साल्हे, अकोला, बोरिद, टेकाढोडा, हाथीगोर्रा, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम रूपूटोला, मड़ियाकट्टा, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नगबेलडीह और दुग्गाबाहरा के वन अधिकार ग्राम समिति के अध्यक्ष को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम अवारी, मलकुंवर, आड़ेझर और आमाडुला के वन अधिकार ग्राम समिति के अध्यक्ष को सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किया। मंत्री ने सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित चार आदिवासी छात्रा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री की धनवंतरी, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कोटगांव की रंजीता, ग्राम जेवरतला की भावना और गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बड़भूम की यामिनी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने जवाहर उत्कर्ष योजना अंतर्गत आदिवासी बालक आश्रम दुर्गीटोला के दो आदिवासी छात्र नुकेश कुमार और भूपेन्द्र कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, जनपद पंचायत डौण्डी की अध्यक्ष श्रीमती बसंती दुग्गा सहित आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, वनमण्डल अधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्रीमती प्रेमलता चंदेल, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर आदि मौजूद थे।