Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव करेंगे...

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव करेंगे ध्वजारोहण

36
0

गरियाबंद 12 अगस्त 2021स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन करेंगे। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 8.59 बजे कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में मुख्य अतिथि का आगमन होगा, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण,राष्ट्रगान एवं सलामी ली जायेगी। प्रातः 9:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया जायेगा। प्रातः 9.20 बजे शांति के प्रतीक कपोत एवं गुब्बारा उड़ाये जायेंगे। प्रातः 9: 25 बजे शहीदों के परिवार का सम्मान एवं प्रातः 9:40 बजे कोविड-19 के कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण तथा प्रातः 9:50 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।