Home छत्तीसगढ़ बेरला के सरपंचों ने कांग्रेस का दामन थामा…… विधायक छाबड़ा ने कांग्रेसी...

बेरला के सरपंचों ने कांग्रेस का दामन थामा…… विधायक छाबड़ा ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर स्वागत किया

73
0

बेरला-बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के कार्यों से प्रभावित होकर आज विधायक कार्यालय बेमेतरा में सरपंच संघ बेरला के अध्यक्ष श्रीमती ममता संजू वर्मा के कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायत देवरी सरपंच श्रीमती भारती साहू,ग्राम पंचायत सोरला सरपंच हरसेवक सिन्हा,ग्राम पंचायत चंडी सरपंच थनेन्द्र कुमार वर्मा एव ग्राम पंचायत लावातरा(ढा) सरपंच श्रीमती गीता रामसिंग वर्मा ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने सभी का कांग्रेसी गम्छा पहनकार स्वागत किये..