Home छत्तीसगढ़ एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम में ब्राह्मण पारा में अमृत महोत्सव ध्वजारोहण कार्यक्रम...

एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम में ब्राह्मण पारा में अमृत महोत्सव ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ

101
0

एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम में ब्राह्मण पारा में अमृत महोत्सव ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ

अम्लीपदर =अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अमलीपदर ग्राम के ब्राह्मण पारा में अमृत महाउत्सव ध्वजारोहण  कार्यक्रम संपन्न किया मुख्य अतिथि के रूप में श्री पितांबर तिवारी श्री अनिरुद्ध मिश्रा श्री जगदीश अवस्थी श्री गोवर्धन ताम्रकार एवं श्री डॉक्टर पंडा जी 

एवं विशेष अतिथि के रुप में मीरा पांडेय उपस्थित रहे है । एबीवीपी कार्यकर्ता कर्ताओं ने बताया कि ध्वजारोहण का कार्यक्रम एक गांव नहीं बल्कि हर गांव में किया जाना है साथ ही इस कार्यक्रम में ग्राम के सभी महिला,पुरुष सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित- उषा ताम्रकार श्रीमती सपना ताम्रकार श्रीमती प्रतिभा गायत्री अवस्थी मिश्रा श्रीमती शकुंतला ताम्रकार श्रीमती गंगा ताम्रकार श्रीमती सावित्री ताम्रकार वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मी ताम्रकार नमन पांडेय निखिल त्रिपाठी अंशु मिश्रा नितिन तिवारी त्रिभुवन ताम्रकार योगेश मिश्रा उत्कर्ष पांडेय ईशान पांडेय आस्था मिश्रा लीना ताम्रकार चंचल ताम्रकार चांदनी ताम्रकार तानिया ताम्रकार नेहा तिवारी रिया मिश्रा पलक मिश्रा श्रुति मिश्रा मीठी पांडेय प्राची मिश्रा रौनक मिश्रा ऐश्वर्या मिश्रा आदि उपस्थित रहे |