Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड ग्रांउड में ध्वजारोहण किया

स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड ग्रांउड में ध्वजारोहण किया

43
0

रायपुर, 15 अगस्त 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अपना संदेश दिया। समारोह में रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए । छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर.निषाद, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम.अवस्थी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण समारोह में उपस्थित थे।