तर्रेम एवं चिन्नागेल्लूर के ग्रामीणों को राशन लेने मिली सहूलियत।
कुशल चोपड़ा बीजापुर
बीजापुर 27 अगस्त 2021- जिले के दूरस्थ उसूर ब्लाक अंतर्गत तर्रेम में नवीन उचित मूल्य दुकान बनने के फलस्वरूप अब तर्रेम एवं चिन्नागेल्लूर ग्राम पंचायत की एक बड़ी आबादी को खाद्यान्न सहित शक्कर, चना, नमक आदि जरूरी राशन सामग्री लेने के लिए सहूलियत हो रही है। यह सब कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार राहत शिविरों या मुख्य बसाहटों में शिफ्ट उचित मूल्य दुकानों को मूल ग्राम पंचायतों में संचालित करने की कार्ययोजना से फलीभूत हुआ है। इस कार्ययोजना के माध्यम से अंदरूनी मूल ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान निर्माण करने सहित खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी राशन सामग्रियों का भंडारण कर स्थानीय स्तर पर राशन कार्डधारी परिवारों को वितरण किया जा रहा है। जिससे इन दूरस्थ ईलाके के ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय करने से निजात मिल गयी है और ग्रामीणों की समय एवं परिश्रम बचत हो रही है। तर्रेम ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कुसुम अवलम कहती हैं कि अब ग्रामीणों को गांव में ही खाद्यान्न एवं राशन सामग्री सुलभ होने से उन्हे खेती-किसानी तथा अन्य कार्य निपटाने के लिए आसानी हो रही है।पहले करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर राजपेटा से खाद्यान्न लेना पड़ता था, लेकिन नई उचित मूल्य दुकान एवं सड़क निर्मित होने से इस समस्या से निजात मिल गयी है।ज्ञातव्य है कि ग्राम पंचायत तर्रेम की राशन दुकान विगत 20 वर्षों से राजपेटा में संचालित थी। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए त्वरित रूप से तर्रेम में नवीन उचित मूल्य दुकान निर्मित कराया गया और विगत 3 महीने से उक्त उचित मूल्य दुकान में तर्रेम ग्राम पंचायत तथा चिन्नागेल्लूर ग्राम पंचायत के करीब 459 राशन कार्डधारी हितग्राहियों के लिए खाद्यान्न एवं अन्य राशन सामग्री का भंडारण कर वितरित किया जा रहा है। तर्रेम के हिड़मा सोढ़ी, माड़वी लिंगा, कुरसम जिला, माड़वी विजय बताते हैं कि जिला प्रशासन के त्वरित पहल पर पक्की सड़क सहित उचित मूल्य दुकान सह गोदाम एवं ग्राम पंचायत निर्मित होने से लोगों को सुविधा मिल रही है। इस ओर तर्रेम की कोरसा सैती, सोढ़ी चन्द्री, ओयम मंगली आदि ग्रामीण महिलाएं सबसे ज्यादा प्रसन्न हैं, इन महिलाओं ने कहा कि अब राजपेटा तक पैदल जाकर राशन लेने की दिक्कत दूर हो गयी है।इन सभी ग्रामीणों ने मूल पंचायत में खाद्यान्न एवं जरूरी राशन सामग्री सुलभ कराने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर धन्यवाद दिया।