Home Uncategorized आईईडी ब्लास्ट एवं ग्रामीण की हत्या में थे शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार।

आईईडी ब्लास्ट एवं ग्रामीण की हत्या में थे शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार।

52
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 26.8.2021 को थाना कुटरू का बल टुंगेली, अम्बेली, हुरेर्नार की ओर निकली थी।सर्चिंग अभियान के दौरान हुरेर्नार एवं अम्बेली से माओवादी घटनाओ मे शामिल 02 माओवादियों को पकड़ा गया।दो गिरफ्तार माओवादी में बोन्जो कवासी उम्र 32 वर्ष निवासी पटेलपारा, अम्बेली थाना कुटरू जिला बीजापुर (जन मिलिशिया सदस्य) जो थाना कुटरू क्षेत्रान्तगर्त अम्बेली नाला के पास पुलिस बल पर IED विस्फोट करने की घटना में शामिल था।उक्त घटना में 01 प्रधान आरक्षक शहीद हुये थे एवं 01 आरक्षक को चोट आई थी।वंही दूसरा माओवादी कोसो मुचाकी उम्र 25 वर्ष निवासी हुरेर्नार थाना कुटरू (जन मिलिशिया सदस्य) जो दिनांक 10.07.2021 को ग्राम अम्बेली के ग्रामीण बामन पोयाम का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था।उक्त दोनो माओवादियों के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कायर्वाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।