Home Uncategorized
85
0

खेल दिवस पर 29 अगस्त को होगा सायकल रेस स्पर्धा का आयोजन।29 अगस्त को प्रातः 8 बजे तक प्रतिभागी दर्ज करवा सकते हैं नाम

बीजापुर 27 अगस्त 2021- छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में खेल दिवस पर 29 अगस्त को प्रातः 9 बजे से बीजापुर में सायकल रेस स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। यह सायकल रेस स्पर्धा मिनी स्टेडियम बीजापुर से आरंभ होकर दुगोली से पुनः वापस मिनी स्टेडियम में संपन्न होगी। इस सायकल रेस स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा 29 अगस्त को प्रातः 8 बजे तक स्पोर्टस अकादमी बीजापुर में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उक्त सायकल रेस स्पर्धा के तहत प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए सम्बन्धित विजयी प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा।