Home छत्तीसगढ़ हर्ष मंत्री को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स...

हर्ष मंत्री को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई का अध्यक्ष

65
0

भिलाई/स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन एवं महासचिव दिनेश सिंघल ने संयुक्त रूप से जारी पत्र में हर्ष मंत्री को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है , उपरोक्त मनोनयन करते हुए स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि हर्ष मंत्री वर्तमान में भिलाई माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष एवं हथखोज इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव के पद पर अपनी सभी सेवाएं दे रहे हैं । हर्ष मंत्री को सौपे गये दायित्व में वैशाली विधानसभा क्षेत्र में स्टील सिटी चेंबर की इकाई तैयार करने की जवाबदारी सौंपी गई है और इस क्षेत्र में स्टील सिटी चेंबर के सदस्य बनाकर व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को हल करने में जुड़कर कार्य करने का महत्वपूर्ण दायित्व हर्ष मंत्री को सौंपा गया है ।श्री हर्ष मंत्री के नाम का प्रस्ताव चेंबर के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम टावरी ने भी स्टील सिटी चेंबर की बैठक के दौरान दिया था ।ज्ञानचंद जैन एवं दिनेश सिंघल ने हर्ष मंत्री को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि वैशाली नगर क्षेत्र के व्यापारियों को एकजुट कर उनकी ज्वलंत समस्याओं के निदान की दिशा में अग्रसर हो कर कार्य करेंगे उक्त आशय की जानकारी स्टील सिटी चेंबर भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने दी है ।