Home छत्तीसगढ़ जल्द होगा मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन के प्रयास...

जल्द होगा मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन के प्रयास से मिली 17 लाख की स्वीकृति

95
0

गरियाबंद – नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के प्रयास से मुक्तिधाम जीर्णोद्धार के 17 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही मुक्तिधाम के मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने बताया कि मुक्तिधाम जीर्णोद्धार के लिए राज्य शासन ने 17 लाख रुपये के राशि की स्वीकृति प्रदान की है। बुधवार को सचिवालय से इसके आदेश जारी हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ला का नगरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि नगर के मुक्तिधाम में दाह स्थल पर निर्मित शेड जर्जर हो चुकी है, इसके अलावा यहां अन्य मरम्मत कर कार्य की भी आवश्यकता है। कुछ दिन पहले ही दाह स्थल शेड जर्जर होने और अचानक बारिश होने के चलते कार्यक्रम प्रभावित हुआ था। इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने तत्परता से शासन स्तर पर प्रयास करते हुए मुक्तिधाम के मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए 17 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कराई, ताकि आम लोगों को दुख के क्षण में भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।