अब तक कुल 1 करोड़ 61 लाख 73 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके
स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर कर रहा टीकाकरण
रायपुर, 17 सितंबर 2021छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन में लगा हुआ है। संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 16 सितंबर 2021 को प्रदेश में 1905 सेशन साइट्स पर 2 लाख 14 हजार 84 लोगों को टीका लगाया गया।प्रदेश में 16 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 23 हजार 077 लोगों का टीकाकरण किया गया। बिलासपुर में 22 हजार 675, दुर्ग में 19 हजार 412, महासमुंद में 17 हजार 096, बलौदाबाजार-भाटापारा में 15 हजार 165, रायपुर में 14 हजार 930, राजनांदगांव में 14 हजार 732, बेमेतरा में 13 हजार 134, बालोद में 12 हजार 923, रायगढ़ में 9589, धमतरी में 7758, कोरबा में 6378, गरियाबंद में 5202, मुंगेली में 4888, सरगुजा में 4271, कांकेर में 3872, कबीरधाम में 3490, कोरिया में 3241, बलरामपुर-रामानुजगंज में 2476, बस्तर में 2214, कोंडागांव में 2020, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1409, जशपुर में 1041, सूरजपुर में 1003, दन्तेवाड़ा में 839, नारायणपुर में 559, सुकमा में 536 एवं बीजापुर में 154 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है।राज्य में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 60 लाख 58 हजार 224 लोगों को प्रथम डोज, 10 लाख 60 हजार 51 को दूसरी डोज लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 55 लाख 40 हजार 418 को पहली डोज और 23 लाख 92 हजार 60 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।राज्य में अब तक कुल एक करोड़ 22 लाख 26 हजार 712 लोगों को प्रथम डोज व 39 लाख 46 हजार 510 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। प्रदेश में अब तक दोनों डोज मिलाकर कुल एक करोड़ 61 लाख 73 हजार 222 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।