Home छत्तीसगढ़ विकासकार्यों से और बढ़ेगी मंदिर हसौद की पहचान-मंत्री डॉ.डहरिया

विकासकार्यों से और बढ़ेगी मंदिर हसौद की पहचान-मंत्री डॉ.डहरिया

78
0

मंत्री डॉ. डहरिया ने किया ढाई करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

रायपुर 19 सितंबर 2021 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखण्ड़ के नवगठित नगर पंचायत मंदिर हसौद में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर हसौद क्षेत्र की पहचान पहले से हैं। नगर पंचायत बनने के बाद विकास कार्यों की स्वीकृति के साथ लोकार्पण एवं भूमिपूजन से यह तय है कि मंदिर हसौद का विकास तेजी से बढ़ेगा। मंत्री डॉ. डहरिया ने यहां एक करोड़ 37 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और एक करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. डहरिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर हसौद नगर पंचायत को विकास कार्यों की लगातार सौगात दी जा रही है। कोरोना काल में भी लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है और उपलब्ध भी करा रही है। मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि गांव के लोगों को जो रोजगार मिलता था, वह मंदिर हसौद क्षेत्र के लोगों को नगर पंचायत बनने से मिलता रहे इसके लिए भी पूरा प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार द्वारा धान के बदले अन्य फसल और वृक्षारोपण करने वालों को प्रति एकड़ 10 हजार की राशि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। सूखा प्रभावित किसानों को भी राहत राशि देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के साथ बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया है। हमारी सरकार प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर विकास के कार्यों को पूरा कर रही है। लोगों को अच्छी सड़क मिले, घर में नल कनेक्शन से पानी मिले इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवन, सड़क,सीसी रोड़ निर्माण सहित अन्य कार्य लगातार स्वीकृत कर विकास की धारा बहाई जा रही है। उन्होंने बताया मंदिर हसौद क्षेत्र में 13 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। 3 करोड़ 70 लाख से अधिक के कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश यादव, श्री द्वारिका साहू, कोमल साहू, श्री प्रेमनारायण मिश्रा, श्री शोभित साहू, श्री संतोष सिन्हा, श्री अवधेश मिश्रा, श्री दिलीप जोशी, श्री नरसिंह अग्रवाल, श्री नोहर यादव, श्रीमती तारिणी पिंटू निर्मलकर श्री दिनेश्वरी टण्डन, श्री रेखराम पात्रे, श्री ओम प्रकाश बघेल आदि उपस्थित थे।मंत्री ने 1 करोड़ से अधिक के कार्यों की घोषणानगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया ने मंदिर हसौद कुरूद के कार्यक्रम में ढ़ाई करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने 1 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा भी की। मंत्री डॉ.डहरिया ने सर्व मांगलिक भवन हेतु 25 लाख रुपए, कुरूद में नाली के लिए 50 लाख रुपए, रामलीला रंग मंच कुरूद में शेड निर्माण के लिए 5 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 20 लाख रुपए और कुरूद में 5.5 लाख रुपए महिला भवन हेतु घोषणा की। मंत्री ने वार्ड क्रमांक 8 में तहसील कार्यालय से व्यावसायिक परिसर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत राशि 7.90 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 7 व्यावसायिक परिसर से जयकारा ट्रेडिंग तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत राशि 28.26 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 7 व्यावसायिक परिसर से जयकारा ट्रेडिंग तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, लागत राशि 15.23 लाख रूपये,वार्ड क्रमांक 5 मेन रोड से बांधे घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत राशि 20.55 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 5 मेन रोड से बांधे घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, लागत राशि 15.23 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 01 से 20, निकाय के विभिन्न स्थानों में विद्युत पोल विस्तार एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य, लागत राशि 30.00 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 15 वर्मा समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 15.00 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 11 मेहर समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 5.00 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन और मेन रोड से रामलीला चौक (कुरूद) तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत राशि 27.45 लाख रूपये, बंधवा तालाब से डबरी तालाब (कुरूद) तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत राशि 32.23 लाख रूपये, विभिन्न वार्डों में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य, लागत राशि 53.64 लाख रूपये,तीनों कार्यों की कुल लागत राशि 113.32 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण किया।