Home छत्तीसगढ़ 10 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत कर बनाये गये इंस्पेक्टर : दी गयी नवीन...

10 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत कर बनाये गये इंस्पेक्टर : दी गयी नवीन पदस्थापना

41
0

डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने जारी किया पदोन्नति आदेश

रायपुर 22 सितंबर 2021डीजीपी श्री डीएम अवस्थी द्वारा विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही पदोन्नति मान्य की जाएगी।इन्हें मिली पदोन्नति-श्री भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर, श्री नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, श्री रूप सिंह साहू बालोद से कबीरधाम, श्री रामशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली, श्री संतोष साहू बस्तर से जशपुर, श्री नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, श्री जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, श्री जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, श्री शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, श्री नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर