Home छत्तीसगढ़ आजादी की अमृत महोत्सव : बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री...

आजादी की अमृत महोत्सव : बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री साव ने हरी झण्ड़ी दिखाकर किया फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का शुभारंभ

61
0

मुंगेली 25 सितम्बर 2021आजादी की 75वीं वर्षगाठ अमृत महोत्सव के अवसर पर बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव ने आज प्रातः 08 बजे जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन के प्रागण से हरी झण्डी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर आंचला सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ दाऊपारा होते हुए पुनः सामुदायिक भवन पहुॅचे। इसके पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री साव ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित किया और स्वतत्रंता संग्राम के क्रांति वीरों और मनीषियों को याद करते हुए उन्हे नमन किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री वसंत ने फिट और स्वस्थ रहने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ के प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया।