Home छत्तीसगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 30 सितम्बर को बाघ संरक्षण जागरूकता...

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 30 सितम्बर को बाघ संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन

79
0

विधायक एवं जनप्रतिनिधी हरी झंडी दिखाकर करेंगे इंडिया फॉर टायगर्स ए रैली ऑन व्हील्स को रवाना।

बीजापुर 28 सितम्बर 2021-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 30 सितम्बर को इंन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर द्वारा बाघ संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है।उक्त रैली इंन्द्रावती टायगर रिजर्व कार्यालय से कलेक्टोरेट तक निकाली जायेगी।जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी और अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होंगे।इस जागरूकता रैली के पश्चात स्थानीय तेन्दूपत्ता नीलाम सभागार में विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम तथा अन्य प्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर इंण्डिया फॉर टायगर्स ए रैली ऑन व्हील्स को महाराष्ट्र राज्य के ताड़ोबा राष्ट्रीय उद्यान हेतु रवाना किया जायगा। ज्ञातव्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 75 सप्ताहों तक बाघ संरक्षण की दिशा में देश के 51 टायगर रिजर्व क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियॉं एवं कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में इंन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर द्वारा विविध कार्यक्रय आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत् 15 सप्ताह की गश्ती पूर्ण कर ली गई है और शेष 29 सप्ताहों की गश्ती निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जायेगी।इसी तरह क्षेत्र के स्कूलों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में बाघ संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत इंन्द्रावती टायगर रिजर्व द्वारा 17 सप्ताहों के कार्यक्रम में से 4 सप्ताह तक विभिन्न गतिविधियॉं पूर्ण कर ली गयी है और शेष अन्य सप्ताह की गतिविधियाँ निरंतर संचालित किये जा रहे हैं। इंन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के उप निदेशक डीके मेहर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक बाघ संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन रैली निकालने सहित बाघ संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में व्यापार प्रचार-प्रसार और जागरूकता संबधी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघ संरक्षण के लिए विविध गतिविधियों के आयोजन हेतु प्रदेश के अचानकमार टायगर रिजर्व, उदन्ती-सीतानदी टायगर रिजर्व और इंन्द्रावती टायगर रिजर्व का चयन किया गया है।