Home छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग के धान, चावल और पीडीएस खाद्यान्न परिवहन में लगे वाहनांे...

कस्टम मिलिंग के धान, चावल और पीडीएस खाद्यान्न परिवहन में लगे वाहनांे को शहर के अंदर 24 घंटे की छूट

75
0

बिलासपुर 04 अक्टूबर 2020खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 का सीएमआर चावल जमा करने एवं धान उठाव का कार्य जारी है, जो 30 नवम्बर 2021 तक संपन्न हो सकेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए कस्टम मिलिंग के धान, चावल एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सामग्री परिवहन में लगे वाहनों को आवागमन में 1 अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 तक शहर के अंदर के सभी मार्गों एवं बिल्हा से बिलासपुर मुख्य मार्ग, इंदिरा सेतु एवं तिफरा सेतु के दोनों तरफ 24 घंटे परिवहन करने की छूट प्रदान की गई है।