Home छत्तीसगढ़ जिले में अब तक कोविड 19 के 26 हजार 502 मरीज हुए...

जिले में अब तक कोविड 19 के 26 हजार 502 मरीज हुए स्वस्थ

79
0

धमतरी 04 अक्टूबर 2021धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 502 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 03 अक्टूबर को जिले में एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया। जिले में कोविड पॉजिटिव के तीन मरीज ही सक्रिय हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 50 हजार 545 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27072 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई। इनमें से 26 हजार 502 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 61 हजार 320, ट्रू-नॉट से 41 हजार 996 और रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 47 हजार 229 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।