Home छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों का चयन

राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों का चयन

45
0

बेमेतरा 07 अक्टूबर 2021राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर मे संचालित होने वाली राज्य स्तरीय खेल अकादमी (हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स) में खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 07 से 10 अक्टूबर 2021 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई मे किया जा रहा है। जिसमें बेमेतरा जिले से चयनित प्रतिभागी जिले की एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिलासपुर पहुंच गए हैं। जिसमें जिले से चयनित बालकों मे यसवंत साहू, पंकज साहू, पंकज निषाद, चिंतामणी निषाद, हिमांशु ध्रुव, जितेन्द्र यादव एवं बालिकाओं मे पार्वती यादव, खुशी यादव, किरण साहू, संध्या साहू, गूंजा साहू एवं खुशी यादव शामिल है।