रायपुर .छत्तीसगढ के बस्तर में माड़िया मुरिया जनजाति के लोग मृतक को दफनाने के बाद वहां उसकी याद में मृतक स्तंभ का निर्माण करते है।जिसमे उसकी जीवन से जुडी घटनाओं उसके पसंद के खेल,भोजन,वस्त्र और उसने भविष्य के जो सपने देखे होते है आदि को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है।