Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने लोक कलाकार बारले जी का किया सम्मान

राज्यपाल ने लोक कलाकार बारले जी का किया सम्मान

94
0
राज्यपाल ने लोक कलाकार बारले जी का किया सम्मान
barle samman

रायपुर, 03 दिसंबर | (Barle samman) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महोदया अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और लोक परम्पराओ को जिवंत करने वाले कलाकारों एवं कलाकार डॉ. राधेश्याम बारले जी को सम्मानित करते हुए छत्तीसगढ़ के युवा कलाकारों से अपेक्षा की है, कि वे भी इन विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। ताकि आने वाले कल के बच्चे इनके पद चिन्हों पर चलकर राज्य का नाम रोशन करें।