Home छत्तीसगढ़ आदिवासी अंचल में खाद्य मंत्री का आगमन

आदिवासी अंचल में खाद्य मंत्री का आगमन

116
0
Food Minister's arrival in tribal area
Cg Food Minister

रायपुर, 6 दिसम्बर |  Cg food Minister Amarjeet Bhagat : छत्तीसगढ़ आदिवासी अंचल के युवा एवं लोकप्रिय मंत्री अमरजीत भगत मंत्री मंडल के एक ऐसे जाबाज मंत्री है जिन्होंने समाज के हर तबके के सर्वांगीण विकास के लिए अपने हर दौरे प्रवास पर लोक कल्याणकारी योजनाओं की सौगातें दी है। विशेषकर दलित गरीब पिछड़े वर्ग और गरीब आदिवासी निवासियों से उनको बहोत उम्मीदें रहती हैं।

इसी परिपेक्ष में अमरजीत भगत (Cg food Minister) का दौरा प्रवास हो रहा है।

वे 7 दिसम्बर को सरगुजा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। और अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम कुम्हरता जाऐंगे, (Cg food Minister) वहां स्कूल परिसर में आयोजित फुटबॉल मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगें ।

इसके बाद स्थानीय लोगों के यहां अलग-अलग वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।